Rsmssb Forest Guard recruitment 2022: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर है, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा मौका दिया है, राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से. खास बात यह है कि रीट परीक्षा की तरह इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों फ्री बस सेवा दी जाएगी परीक्षा के दौरान. ये कदम उठाकर राजस्थान रोडवेज ने फिर से एक बार बड़ा दिल दिखाया है. वनपाल के लिए 31 अक्टूबर और वनरक्षक के लिए 8 नवम्बर तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड व्दारा आयोजित इस परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे ऐसा अनुमान लगाए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 नवंबर को वनपाल, जबकि उसके 6 से 7 दिन बाद यानी 12-13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा रखी गई है. इस बार परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद उम्मीदवार अपना 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार 2399 पदों के लिए होगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को 99 पदों के लिए वनपाल भर्ती परीक्षा दो पारियों में होगी. जबकि 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा रखी गई है. पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार परीक्षा केंद्र में डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा तभी प्रवेश मिलेगा. 


राजस्थान के 30 जिलों में प्रस्तावित है परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 10 जिलों में वनपाल और 30 जिलों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का होना तय है. जिसमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में परीक्षा सेंटर बनाए जा सकते हैं. इसी तरह वनरक्षक के पदों के लिए जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, पाली, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू,नागौर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं. 


इस बात का भी रखें ध्यान
आपको बता दें कि परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार किसी भी तरह के आभूषण न पहनकर परीक्षा केंद्र में जाएं. ये बात मेल और फीमेल दोनों के लिए है. सादगी के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं. ताकि किसी प्रकार कि समस्या न हो. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं लें जाएं.


ये भी पढ़ें- गुजरात में राजस्थान के बेरोजगारों का 25 दिन से आंदोलन जारी, बेरोजगारों ने जमीन पर लेटकर सरकार से की फरियाद