Kotputli: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे दिल्ली से जयपुर जाते वक्त कोटपूतली रुकी, जहां राष्ट्रीय भाजपा महामंत्री सुनील बंसल के चाचा समाज सेवी हरिराम बंसल के निधन पर बैठक में सामिल होकर दिवगंत आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी. वहीं शोक सम्पवत परिवार से मिली और परिवार का ढांढस बंधाया. वहीं बैठक में आने से पहले राजे का खेड़की मोड़ पर भाजपा नेता शंकर कसाना के नेतृव में स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Kotputli : नौकर ने ही चुराए थे ट्रैक्टर, मालिक को कहा चोरी हो गए, पुलिस ने उगलवाया गुनाह


साथ ही बैठक के बाद राजे कोटपूतली के होटल RTM में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन वहीं कार्यकर्ताओ में राजे का स्वागत करने की होड़ मच गई और आपसी गुट बाजी के चलते अपने आप को दर्शाने को लेकर अनुशाहीनता नजर आई. कार्यकता जमकर नारे बाजी करने लगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजे को गाड़ी को घेर लिया.


करीब 15 से 20 मिनट तक गाड़ी को बीच हाइवे पर रोक लिया बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कार्यकताओं को पीछे हटाया और गाड़ी को जयपुर के लिए रवाना किया. इस दौरान हाइवे पर वाहनों की हाइवे पर लम्बी कतारे लग गई, वहीं राजे के साथ पूर्व मंत्री यूनिष खान, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री डॉ, रोहिताश शर्मा युवा मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं साथ रहें.


Reporter: Amit Yadav


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..


Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?