Jaipur: आज पूरे देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम के महापर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की धूम है. वहीं, इस मौके पर राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) में महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तरफ से दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज रक्षाबंधन के मौके पर सिंधी कैंप बस स्टैंड सहित अन्य बस स्टैंडों पर भीड़ लगी हुई है. भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए सफर में बहनें निकल रही हैं. महिलाएं परिवार के साथ अपनी भाई के घर जा रही हैं. इसके अलावा जयपुर में रहने वाले परिवार भी गांव जा रहे हैं. सुबह से ही राजस्थान रोडवेज बसें खचाखच भरी चल रही हैं.


यह भी पढ़ें - Jaipur News: राजस्थान सरकार की रक्षाबंधन पर महिलाओं और बालिकाओं को सौगात, निशुल्क यात्रा के दिए आदेश


 


राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है, वहीं, राजस्थान और यूपी राज्य में बसों के संचालन की अनुमति मिलने पर यात्रियों ने खुशी जताई है. राजस्थान राज्य की सीमाओं में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में वातानुकूलित को छोड़कर निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए गए है, रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा (Sandeep Verma) ने प्रदेश के सभी आगार मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं.


जयपुर सिंधी कैम्प (Jaipur Sindhi Camp) बस स्टैंड प्रबंधक हेमंत जांगिड ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा के आदेशानुसार आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिला और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, इसके लिए रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया जाएगा, यात्रा के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा, वहीं रोडवेज सिंधी कैम्प प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सभी को मास्क के साथ और बस यात्री क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाया जाएगा.