राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है, वहीं राजस्थान और यूपी राज्य में बसों के संचालन की अनुमति मिलने पर यात्रियों ने खुशी जताई है. राजस्थान राज्य की सीमाओं में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में वातानुकूलित को छोड़कर निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए गए है, रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा (Sandeep Verma) ने प्रदेश के सभी आगार मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी किए है.
जयपुर सिंधी कैम्प (Jaipur Sindhi Camp) बस स्टैंड प्रबंधक हेमंत जांगिड ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा के आदेशानुसार आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिला और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, इसके लिए रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया जाएगा, यात्रा के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा, वहीं रोडवेज सिंधी कैम्प प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सभी को मास्क के साथ और बस यात्री क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाया जाएगा.
यूपी के यात्रियों में भी खुशी
प्रदेश के सभी रोडवेज आगारों पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा (Free Travel) की सुविधा मिलेगी और सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि यूपी राज्य में राजस्थान की बसों के प्रवेश मिलने से यूपी के यात्रियों को रक्षाबंधन पर राहत मिलेगी, लोग अपने घर-परिवार के बीच पहुंचकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे. आज सुबह से ही जयपुर सिंधी कैम्प बस स्टैंड के यूपी प्लेटफार्म पर यूपी के यात्रियों का पहुंचना जारी है
यह भी पढे़ : 9 सितम्बर से राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, बेरोजगारों ने दी घेराव की चेतावनी
बड़ी संख्या में यात्री जयपुर सिंधी कैम्प बस स्टैंड यूपी जाने के लिए पहुंचे
4 महिनों से बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, वहीं राजस्थान रोडवेज प्रशासन को भी लाखों रूपए की हानी हो रही थी. यूपी और राजस्थान सरकार की ओर से आज से यूपी-राजस्थान में रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति देने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. रक्षाबंधन पर बसों के संचालन पर बड़ी संख्या में यात्री जयपुर सिंधी कैम्प बस स्टैंड यूपी जाने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं यूपी से पहली बस यात्रियों को लेकर जयपुर सिंधी कैम्प पहुंची है
यूपी-राजस्थाान राज्य में बसों के संचालन शुरु होने से यात्रियों का आवागमन सुगम हुआ है. रक्षा बंधन पर लोग अपनों के बीच पहुंचकर त्योहार मना सकेंगे, क्योकि 4 महिनों से सरकारी बसों के संचालन नहीं हाने से निजी बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा था, कम दूरी पर डबल किराया लेकर यात्रियों को लूटा जा रहा था. यूपी बस चालक का कहना है कि बसों के संचालन नहीं होने से यात्रियों का आवागमन बंद हो गया था, वहीं यूपी सरकार की ओर से राजस्थान से यूपी जाने वाली महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी सरकार ने महिलाओं-बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है.