Ganesh Chaturthi quiz: हरतालिका तीज (Hartalika Teej)  के अगले दिन गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) है. यह त्योहार पूरे भारत में बड़े ही जोर शेरों के साथ मनाया जाता है.  हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर यह त्योहार पड़ता है. इस त्योहार में 10 के लिए बप्पा धरती पर आकर अपने भक्तों का हाल चाल लेते है. तो चलिए इस दिन से जुड़े कुछ रोचक रहस्यों को आपके सामने सवालों के जरिए रखते है और देखते है आप कितने बड़े भक्त बप्पा के है. ये सवाल इस प्रकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस पौधे की पत्तियां केवल भगवान गणेश को अर्पित की जाती हैं?
तुलसी के पत्ते


भगवान गणेश का उल्लेख करने वाला सबसे पुराना वेद कौन सा है?
ऋग्वेद


गणेश चतुर्थी के दौरान परोसी जाने वाली मुख्य मिठाई कौन सी है?
मोदक


कोल्हापुर में भगवान गणेश की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है?
85 ft


भगवान गणेश का भाई कौन है?
कार्तिकेय


 गणेश चतुर्थी कब तक मनाई जाती है?
10 दिन तक


भगवान गणेश का वाहन कौन सा जानवर है?
मूषक(चूहा)


हाथी के सिर वाले भगवान का क्या नाम है जो गणेश चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है?
भगवान गणेश


भगवान गणेश का सर धड़ से अलग करने वाले भगवान का क्या नाम था
भोलेनाथ


 गणेश प्रतिमा को जल में किस दिन विसर्जित किया जाता है?


अनंत चौदस के दिन


कब से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई थी?


1893 से


भगवान गणेश जी के माता-पिता कौन है?


भगवान शिव और माता पार्वती


भगवान गणेश की पत्नी कौन हैं?


रिद्धि सिद्धि


ये भी पढ़िए 


Pitru Paksha: पितृपक्ष में दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, जानिए पितरों के नाराज होने के संकेत


राजस्थान- गणेश चतुर्थी पर मोति डूगरी मंदिर पर सजा प्रथम पूज्य का दरबार, शान से होगा लंबोदर का जन्माभिषेक और पूजन


घर बनाते समय नींव में क्यों डाले जाते हैं चांदी के नाग-नागिन, जानिए जवाब