शाहपुरा में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के जयपुर में शाहपुरा थाना पुलिस को खड़े वाहनों से सामान चोरी करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खड़े वाहनों से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Shahpura, Jaipur News: शाहपुरा थाना पुलिस को खड़े वाहनों से सामान चोरी करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खड़े वाहनों से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी महेंद्र यादव और रामस्वरूप यादव खेजरोली के कंवरपुरा तथा विक्रम यादव सामोद के तिगरिया गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी का माल जब्त किया है.
यह भी पढे़ं- लौंग के साथ जलाएं सिर्फ एक चीज, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर को शाहपुरा के वार्ड संख्या 33 निवासी रोहिताश गौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने घर के पास ट्रेलर खड़ा किया था. रात को चोर ट्रेलर से दो रिम चुरा ले गए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए चोरों की तलाश शुरू की.
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई भोलाराम, कांस्टेबल सेठी और महेश की टीम गठित की गई. गठित टीम जे तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी की हुई रिम बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Reporter- Amit Yadav