Garuda Purana :18 महापुराणों में से एक गरुण पुराण में स्वर्ग, नर्क, पाप-पुण्य और मृत्यु के बारे में विस्तार से लिखा  गया है. गरुण पुराण की बतायी बातें आप जीवन में अपनाने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है.
 
इसके अलावा इसमें कई ऐसी नीतियां बताई गई है जो आपके जीवन की हर मुश्किल से दूर रखने में मदद करती है. गरुण पुराण में बताया गया 
है कि स्त्री हो  या पुरुष अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो नरक द्वार खुल जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोह
गरुण पुराण में बताया गया है कि कभी स्त्री या पुरुष को अत्यधिक मोह नहीं करना चाहिए. ये परेशानी का कारण बन सकता है. मोह आपकी सफलता के 
बीच खाई का काम करता है. अगर कोई स्त्री या पुरुष किसी के साथ मोह में बंधे हैं तो फिर वो आगे नहीं बढ़ पाते हैं.


अंहकार
जो स्त्री या पुरुष अंहकार करते हैं. वो एक झूठी दुनिया में जीते हैं. खुद को दूसरों से ऊंचा समझने की गलती करने वाले ऐसे लोग जब नीचे गिरते हैं
तो कोई सहारा नहीं देता. ऐसे लोग मजाक का पात्र बन जाते हैं. ऐसे लोग कभी भी स्थायी सफलता नहीं पाते हैं.


अधूरा ज्ञान
हमेशा ये दिखाना कि अब आप सब जानते हो आपको मुसीबत में डाल सकता है. जिंदगी भर सीखने की जरूरत रहती है. तो अगर आप
किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हो तो आपको हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए. ताकि सही समय आने पर आप सही फैसला कर सकें.


गुस्सा
जो स्त्री पुरुष क्रोध  पर काबू नहीं कर पाते हैं उनके जीवन में सफलता कोसों दूर रहती है. क्रोध के चलते रिश्ते बिगड़ जाते हैं. 
गुस्से में कई बार गलत कदम उठा लिए जाते हैं. जो मृत्यु के बाद नरक का द्वार खोल देते हैं.


गरुण पुराण में बताया गया है कि जिन लोगों में असुरक्षा की भावना होती है, वो एकाग्रता के साथ काम नहीं कर पाते है. गरुण पुराण के अनुसार अगर आप जीवन में सुख समृद्धि चाहते हैं तो खुद को अंदर और बाहर से साफ रखें. 


जो लोग गंदे रहते हैं उन पर कभी भी लक्ष्मी जी की कृपा नहीं रहती है और ऐसे लोगों से सौभाग्य दूर भागता है. इसलिए बाहरी स्वच्छता का भी ध्यान रखें
और आंतरिक भी. ताकि महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे. 


Garuda Purana : ऐसे संबंध बनाने पर पुरुष हो जाता है नपुंसक, स्त्री बनती है चमगादड़