Gas Cylinder Price: त्योहारी सीजन नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, तो रसोई घर में पकवानों के बनने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर रसोई गैस के भाव कम हो जाये तो कहने ही क्या, फिर तो महिलाओं के हाथ का जायका ही बढ़ जाता है. 26 स‍ितंबर से नवरात्र‍ि शुरू हो जाएंगे, इसके बाद दशहरा और दीपावली आपकी खुश‍ियों में चार चांद लगाने आ जाएंगे. फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान उत्‍साह दोगुना रहता है, ऐसे में अगर गैस सिलेंडर के दाम कम हो रहें हो तो खुशियां भी दोगुनी हो जाएगी. अब खुशियां खुलकर मनाईये क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम 300 रु कम हो रहें हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की बचत 


इस फेस्‍ट‍िव सीजन गैस स‍िलेंडर पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी. इस स‍िलेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुव‍िधा भी म‍िलेगी. मार्केट में अब ऐसा स‍िलेंडर आसानी से म‍िल जाता है, ज‍िसमें आप बाकी बची हुई गैस देख सकते हैं, इससे आपको कभी भी अचानक गैस स‍िलेंडर खाली होने की द‍िक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह गैस स‍िलेंडर देखने में आकर्षक होने के साथ ही नॉर्मल 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये सस्‍ता भी है. यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ म‍िलता है और इंड‍ियन ऑयल का कंपोज‍िट गैस स‍िलेंडर है. इंड‍ियन ऑयल की तरफ से शुरू की गई यह सुव‍िधा फ‍िलहाल कुछ शहरों में म‍िल रही है. 


यह भी पढ़ेंः जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक्शन, 2 पिस्टल, 2 कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद


क्या है कंपोजिट सिलेंडर 


इंडियन ऑयल के इस प्रोडक्ट से आपके स्मार्ट किचन में अब स्मार्ट सिलेंडर शामिल हो सकता है. यह एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीई) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-रोल्ड फाइबर ग्लास की एक पूरी परत से ढका रहता है और एक एचडीपीई बाहरी जैकेट से कवर रहता है. परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले इंडियन ऑयल का नया कंपोजिट सिलेंडर कई मायनों में फायदेमंद है. इनका वजन काफी कम होता है. यह वजन में अपने परंपरागत लोहे के समकक्ष सिलेंडर के मुकाबले आधा होता है. आप इसमें गैस कितनी बची है, उसका लेवल चेक कर सकते हैं. इसमें जंग भी नहीं लगता है. इससे किचन में सतह पर कोई दाग नहीं लगेगा. 


वर्तमान समय में क्या है देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें, प्रमुख शहरों सिलेंडर के दाम
जयपुर - 1,057
दिल्ली - 1,053
मुंबई - 1,053
कोलकाता - 1,079
चेन्नई - 1,069
लखनऊ - 1,091
पटना - 1,143
इंदौर  - 1,081
अहमदाबाद - 1,060
पुणे - 1,056
गोरखपुर - 1062
भोपाल - 1059
आगरा - 1066
रांची - 1111
(Source : IOCL)


पुराने सिलेंडर को देकर ले सकते हैं कंपोजिट सिलेंडर


अपने साधारण सिलेंडर के बदले में कंपोजिट सिलेंडर लिया जा सकता हैं. आपको अपने साधारण एलपीजी सिलेंडर को देना होगा और बदले में कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन जारी हो जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. कंपोजिट सिलेंडर 5 और 10 किलो में उपलब्ध है. 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी 2150 रुपये है. 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए आपको सिक्योरिटी के रूप में 3350 रुपये जमा करने होंगे. सामान्य सिलेंडर की तरह ही कंपोजिट सिलेंडर की डिलीवरी की जाती है.10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर को 634 रुपये में भरवाया जा सकता है. यह सिलेंडर केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली कैटेगरी के लिए है. 5 किलो वाला कंपोजिट सिलेंडर बिना सब्सिडी के तहत मिलता है.


बाजार में आने वाला इंड‍ियन ऑयल का कंपोजिट सिलेंडर का रेट जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में क्या रहेगा.
जयपुर - 753 रुपये
लखनऊ - 777 रुपये
पटना - 817 रुपये
दिल्ली - 750 रुपये
मुंबई - 750 रुपये
कोलकाता - 765 रुपये
चेन्नई - 761 रुपये
इंदौर - 770 रुपये
अहमदाबाद - 755 रुपये
पुणे - 752 रुपये
गोरखपुर - 794 रुपये
भोपाल - 755 रुपये
आगरा - 761 रुपये
रांची - 798 रुपये
(Source : IOCL)


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ


IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?