Jaipur: गहलोत सरकार (Gehlot government) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात सरकार ने 18 आईएएस (IAS) और 39 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वहीं 5 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 आईएएस अधिकारियों का तबादला


  1. भानू प्रकाश एटूरू- सचिव श्रम रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता

  2. नीरज के पवन- आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर

  3. उर्मिला राजोरिया- निदेशक आईसीडीएस राजस्थान

  4. शैली किशनानी- विशिष्ठ सचिव जीएडी जयपुर

  5. कुमार पाल गौतम- सचिव आरपीएससी अजमेर

  6. लक्ष्मण सिंह कुड़ी- निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर

  7. नलिनी कठोतिया- एमडी राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम

  8. राजेंद्र सिंह शेखावत- निदेशक सिविल एविएशन जयपुर

  9. अनुप्रेरणा कुंतल- आयुक्त चाईल्ड राईटस एवं पदेन संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

  10. कानाराम- निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर

  11. निकया गोहाएन- संयुक्त सचिव टीएडी जयपुर

  12. प्रदीप के गावंडे- निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर

  13. शुभम चौधरी- आयुक्त श्रम विभाग जयपुर

  14. सौरभ स्वामी- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी

  15. प्रताप सिंह- जेएस पीएचईडी जयपुर

  16. देवेंद्र कुमार- आयुक्त नगर निगम अजमेर

  17. मुहम्मद जुनैद पीपी- एसडीएम नदबई भरतपुर

  18. 5 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज


यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राज्य से सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल


39 आईपीएस का तबादला, जिसमें 12 जिलों के बदले गए एसपी


  1. सौरभ श्रीवास्तव को लगाया एडीजी पुलिस मुख्यालय

  2. स्मिता श्रीवास्तव को लगाया एडीजी पुलिस सिविल राइट,जयपुर

  3. हवा सिंह घुमरिया को लगाया आईजी, लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस मुख्यालय

  4. यूएल छानवाल को लगाया आईजी जेल, जयपुर

  5. संजय कुमार क्षोत्रिय को लगाया आईजी, जयपुर रेंज

  6. गौरव श्रीवास्तव को लगाया डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय,

  7. शरत कविराज को लगाया डीआईजी, एससीआरबी जयपुर

  8. डॉक्टर विष्णु कांत को लगाया डीआईजी, एसीबी जयपुर

  9. राजेंद्र सिंह को लगाया डीआईजी, सीआईडी, जयपुर

  10. राहुल प्रकाश को लगाया  डीआईजी, एसओजी जयपुर

  11. हैदर अली जैदी को लगाया एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर

  12. डॉ रवि को लगाया डीआईजी, कार्मिक, जयपुर

  13. कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगाया डीआईजी, एसीबी जोधपुर

  14. प्रीति चंद्रा को लगाया एसपी, मुख्यालय, सिविल राइट्स

  15. जगदीश चंद्र शर्मा को लगाया एसपी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर

  16. कालूराम रावत को लगाया एसीबी, जयपुर

  17. योगेश यादव को लगाया एसपी, बीकानेर

  18. कल्याण मल मीणा को लगाया एसपी बांरा

  19. प्रदीप मोहन शर्मा को लगाया एसपी, झुंझुनू

  20. दीपक भार्गव को लगाया एसपी, बाड़मेर

  21. विकास शर्मा को लगाया एसपी, अजमेर

  22. आनंद शर्मा को लगाया एसपी, श्रीगंगानगर

  23. राजन दुष्यंत को लगाया एसपी, पाली

  24. जय यादव को लगाया एसपी, बूंदी

  25. मोनिका सेन को लगाया है एसपी, झालावाड़

  26. कावेन्द्र सागर को लगाया एसपी, कोटा ग्रामीण

  27. हर्षवर्धन अग्रवाल को लगाया है एसपी, जालौर

  28. डॉक्टर अमृता दुहान को लगाया डीसीपी क्राइम, जयपुर

  29.  राजेश कुमार मीणा को लगाया एसपी, बांसवाड़ा

  30.  रिचा तोमर को लगाया डीसीपी वेस्ट, जयपुर

  31.  दिगंत आनंद को लगाया डीसीपी वेस्ट, जोधपुर

  32.  अरशद अली को लगाया डीसीपी हेड क्वार्टर, जयपुर कमिश्नरेट

  33. आलोक श्रीवास्तव को लगाया एसपी, एसीबी उदयपुर

  34.  विनीत कुमार बंसल को लगाया डीसीपी, यातायात जोधपुर

  35.  श्याम सिंह को लगाया कमांडेंट चौथी बटालियन

  36.  मनीष त्रिपाठी को लगाया है एसपी, एसओजी जयपुर व अन्य तीन.