कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गरजे Gehlot
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम साधु संतों का सम्मान करते हैं. भगवा वस्त्र का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ साधु संत ऐसे हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे हैं वह शर्मनाक है निंदनीय है.
Jaipur: कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर PCC में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बहस छिड़ी है, हिंदू वर्सेस हिंदूत्व उसके मर्म को समझने की आवश्यकता है. उनका मर्म यही था कि जो असली हिंदू है जिसके महान संस्कार परंपराएं है लेकिन हिंदुत्व की बात करने वाले नकली हिंदू है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम साधु संतों का सम्मान करते हैं. भगवा वस्त्र का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ साधु संत ऐसे हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे हैं वह शर्मनाक है निंदनीय है. ऐसे समय में कांग्रेस को कांग्रेस की विचारधारा नीतियों की देश को जरूरत है आप समझ सकते हैं कि देश किस दिशा में जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी, लेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिंदु सरकार और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. कांग्रेस का त्याग और बलिदान का इतिहास है चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर ले कांग्रेस तो लोगों के दिल और घर-घर में है.
आज दुख होता है कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोकतंत्र खतरे में है संविधान खतरे में है सारी संस्थाएं बर्बाद हो गई है पूरा देश चिंतित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के वक्त में हमें संकल्प लेना है कि किस रूप में हम अपनी पार्टी की नीतियों कांग्रेस के कार्यक्रमों के सिद्धांतों फिर से आमजन तक लेकर जाएं. जब आजादी मिली तो देश में क्या था ना पानी की शिक्षा थी ना बिजली थी आज सबकुछ देश में है फिर भी सुनना पढ़ना पड़ता है कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया.
यह भी पढ़ें: Sikar Crime : बदमाशों ने की एक लाख की लूट, बाइक सवार के दोनों पैर तोड़े
कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि कल का भविष्य आप पर निर्भर है आम जनता का साथ दें उनकी पीड़ा सुख दुख में भागीदार बने और जो मुद्दे हैं देश के सामने जो महंगाई का मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा हो या सांप्रदायिकता का मुद्दा हो उसका मुकाबला करने के लिए एकजुट रहे हैं. यह देश हिंदू मुस्लिम सिख जैन सभी धर्मों का है और सब ने मिलकर आजादी की जंग लड़ी थी अब जो धर्म के नाम पर जो बाटंने करने का प्रयास कर रहे हैं उनकी पोल खुलती जा रही है.