Trending Quiz : क्या आपको पता है, कि लड़कियों का दिमाग लड़कों के ब्रेन से कितना छोटा होता है?
Trending Quiz - ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
General Knowledge Trending Quiz- इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.
सवाल 1 - किस देश में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है?
जवाब 1 - ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है.
सवाल 2 - भारत के कितने राज्यों के नाम में प्रदेश शब्द आता है?
जवाब 2 - भारत के राज्यों में से 5 राज्य ऐसे हैं जिनके नाम के आखिर में प्रदेश लगा हुआ है. उन पांच राज्यों के नाम जान लीजिए – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश.
सवाल 3 - भारत की लोह महिला के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.
सवाल 4 - सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 4 - सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.
सवाल 5 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 5 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 6 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 6 - मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं.
यह भी पढ़ें...
वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?
सवाल 7- भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाब 7- टिहरी डैम डैम सबसे ऊंचा बांध है.
सवाल 8- पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब 8- हमारे पड़ोसी देश पाक का राष्ट्रीय फल आम है.
सवाल 9- क्या आपको पता है, कि लड़कियों का दिमाग लड़कों के ब्रेन से कितना छोटा होता है?
जवाब 9- लड़कियों के मस्तिष्क का आकार लड़कों से करीब 10 फीसद छोटा होता है.