Trending Quiz : वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1922696

Trending Quiz : वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

GK Interview Questions : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. हम आपके लिए इन्हीं से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 1 - बता दें कि चीकू ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है.

सवाल 2 -  वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पता समय से पहले ही लग जाता है?
जवाब 2 - दरअसल, बिच्छू वो जीव है, जिसे अपनी मौत का पता पहले ही लग जाता है.

सवाल 3 - आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, पालक (Spinach) में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.

सवाल 4 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य मिजोरम को माना जाता है.

सवाल 5 - किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी?
जवाब 5 - राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?

सवाल 6 - कौन सी ऐसी मिठाई हैं, जिनमें मिलावट नहीं की जा सकती है?
जवाब 6 - मिश्री, बताशा, मीठे मखाने, खांड की गुडिया, चिक्की, गुड़-तिल की तिल-पट्टी, तिल के लड्डू, शक्कर का चपड़ा, गुड़ की पापड़ी / गुड़ गट्टा,  पेठा.

सवाल  7 - वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?
जवाब  7 - सिंदूर लगाना ही वो काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती.

Trending news