General Knowledge Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों की ओर प्रतिभागियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चे अपनी जनरल नॉलेज मजबूत करने के लिए क्विज के सवालों का सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए क्विज के कुछ चुनिंदा सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं, जो बड़ी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  1- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब  1- रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.


सवाल  2- खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब  2- भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.


सवाल  3- पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है?
जवाब  3- मर्द के लिए 50 और उससे अधिक उम्र में भी पिता बनना मुमकिन है. लेकिन एक शोध के अनुसार 40 साल से ज्‍यादा उम्र के पुरुषों में पिता बनने की सफलता की संभावना बहुत कम हो जाती है.


सवाल  4- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  4- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.



सवाल  5- कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाब  5- तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.


सवाल  6- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब  6- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.


सवाल  7- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब  7- कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.


सवाल 8-  भगवान बुद्ध किस वंश के थे?
जवाब 8- शाक्य वंश


सवाल 9- नाभि में गुलाब जल लगाने से क्या होता है?
जवाब 9- रात को सोने से पहले नाभि में 2 बूंद गुलाब जल डालने से डार्क सर्कल और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?