Trending Quiz : किस जानवर के एक आंख होती है?
ट्रेंडिंग क्विज के सवालों की ओर प्रतिभागियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चे अपनी जनरल नॉलेज मजबूत करने के लिए क्विज के सवालों का सहारा ले रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों की ओर प्रतिभागियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चे अपनी जनरल नॉलेज मजबूत करने के लिए क्विज के सवालों का सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए क्विज के कुछ चुनिंदा सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं, जो बड़ी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.
सवाल 2 - महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.
सवाल 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश इंग्लैंड है.
सवाल 4 - संसार में किस नदी का पानी गर्म होता है?
जवाब 4 - दक्षिणी अमेरिका के अमेजन बेसिन में एक ऐसी नदी बहती है, जिसका पानी खौलता रहता है. 2011 में नदी को ढूंढ निकालने के बाद पीएचडी स्टूडेंट एंड्रीज रुजो इस पर एक किताब भी लिख चुके हैं.
सवाल 5 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूरू पाया जाता है?
जवाब 5 - जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.
सवाल 6 - नमक में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 6 - नमक में विटामिन A पाया जाता है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 7 - दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं?
जवाब 7 - मिताली राज दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
सवाल 8 - एक आंख का जानवर कौन सा है?
जवाब 8 - साइक्लोप्स एक ऐसा जानवर है जिसकी एक आंख होती है.
सवाल 9 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 9 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है.