Trending Quiz : दुनिया का सबसे महंगा पेड़ कौन सा है?
Trending Quiz, Current Affairs : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz, Current Affairs questions PDF : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 1 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 2 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 2 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 3 - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 3 - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
सवाल 4 - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 4 - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.
सवाल 5 - बताएं आखिर भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां है?
जवाब 5 - दरअसल, भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की दो राजधानियां (जम्मू और श्रीनगर) हैं.
सवाल 6 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत का अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए मशहूर है?
जवाब 6 - आपको बता दें कि भारत का अलीगढ़ शहर तालों के लिए काफी मशहूर है.
यह भी पढ़ें...
ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?
सवाल 7 - ऐसा कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 7 - अहमदाबाद शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.
सवाल 8 - ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 8 - डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.
सवाल 9 - दुनिया का सबसे महंगा पेड़ कौन सा है?
जवाब 9 - दुनिया का सबसे महंगा पेड़ स्टार्क्सपर गोल्डेन डेलिशियस एपल ट्री है.