General knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 1 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.


सवाल 2 - भारत के कौन से राष्ट्रपति ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी?
जवाब 2 - डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी.



सवाल 3 - भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 3 - डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.


सवाल 4 - ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 4 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.


सवाल 5 - दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 5 - दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.


सवाल  6 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  6 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.


यह भी पढ़ें...


ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?


सवाल 7 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 7 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.


सवाल 8 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 8 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.


सवाल 9 - जंगल का सबसे निडर जानवर कौन सा है, जिससे शेर भी डरता है?
जवाब  9 - हनी बेजर नाम का जंगली जीव सबसे ज्यादा निडर माना जाता है.