General Knowledge Trending Quiz, general knowledge questions PDF : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 1 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.


सवाल 2 - मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है ?
जवाब 2 - मोर का जीवनकाल 20 साल तक का होता है.



सवाल 3 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 3 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.


सवाल 4 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 4 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.


सवाल 5 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 5 - साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं. इस नस्ल की गाय का दूध सबसे मीठा होता है.


यह भी पढ़ें...


ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?


सवाल 6 - आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
जवाब 6 - इस तरह का अनोखा प्राणी ऊंट है. उसकी आंखों में तीन पलक होती हैं, जो धूल और कणों से उसकी आंखों से रक्षा करती हैं. वह अपनी 2 पलकों को बंद करके भी आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है. 


सवाल 7 - घर में कौन सा पौधा लगाने पर सांप आसपास भी नहीं फटकते?
जवाब 7 - घर में सर्पगंधा का पौधा लगाने सांप हमेशा 100 मीटर दूर ही रहते हैं. इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. आप इस पौधे को आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं. 


सवाल 8 - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 8 - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.