Trending Quiz: वो कौन सी धातु है, जिसे चाकू से काट सकते हैं?
General Knowledge Quiz, Trending Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.
General Knowledge Trending Quiz, GK questions PDF : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
सवाल 1 - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है?
जवाब 1 - बता दें कि छोले-पूरी वाली पूरी आधा खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.
सवाल 2- कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब 2- मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - आखिर किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब 3 - दरअसल, इजिप्ट (Egypt) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.
सवाल 5- किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 5- इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.
सवाल 6- सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 6 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.
सवाल 7 - वो कौन सी धातु है, जिसे चाकू से काट सकते हैं?
जवाब 7 - बता दें कि सोडियम वो मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...