Haryana News: रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजा कैंप का आयोजन, नहीं पहुंचीं पटवारी सुमन रानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2588825

Haryana News: रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजा कैंप का आयोजन, नहीं पहुंचीं पटवारी सुमन रानी

Nuh News: वर्ष 2022 की रबी फसल मुआवजे के लिए गांव के लोग सुबह 10 बजे से ही निर्धारित स्थान पर दस्तावेज जमा करने के लिए इकट्ठा हो गए. मगर कड़ाके की ठंड में लोग वहां मौजूद रहे, लेकिन पटवारी सुमन रानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दीं.

Haryana News: रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजा कैंप का आयोजन, नहीं पहुंचीं पटवारी सुमन रानी

Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले की उप तहसील इंडरी के गांव कुतुबगढ़ में वर्ष 2022 की रबी फसल मुआवजे के दस्तावेज एकत्रित करने के लिए एक आयोजन होना था. जिसके लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गांव में कैंप लगाकर किसानों को मुआवजा वितरण के लिए दस्तावेज एकत्रित करने थे. जिसके लिए संबंधित पटवारी को आदेश जारी किए गए थे, लेकिन डीसी के आदेशों की गांव से संबंधित पटवारी सुमन रानी के द्वारा अनदेखी की गई.

रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजा कैंप का आयोजन
वर्ष 2022 की रबी फसल मुआवजे के लिए गांव के लोग सुबह 10 बजे से ही निर्धारित स्थान पर दस्तावेज जमा करने के लिए इकट्ठा हो गए. मगर कड़ाके की ठंड में लोग वहां मौजूद रहे, लेकिन पटवारी सुमन रानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दीं.

मुआवजा वितरण के लिए नहीं पहुंचीं पटवारी
गौरतलब है कि रबी फसल 2022 मुआवजा वितरण प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से दस्तावेज एकत्रित करने के लिए मुआवजा कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप उप-तहसील इंडरी के गांव कुतुबगढ़ में आयोजित किया गया. कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगने था. मगर 12 बजे से अधिक समय होने पर भी पटवारी सुमन रानी नहीं पहुंची. 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागारिक को किया गिरफ्तार, 3 साल पहले अवैध रूप से आया था भारत

 

ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचीं पटवारी सुमन रानी 
इस कड़ाके की ठंड में गांव के लोग पटवारी का इंतजार करते रहे और फोन पर उनसे पूछते रहे कि वह कब तक पहुंचेंगे. डीसी विश्राम कुमार मीणा ने रबी फसल 2022 मुआवजा वितरण से संबंधित दस्तावेज एकत्रित करने के लिए कुतुबगढ़ गांव में पटवारी सुमन रानी की ड्यूटी लगाई गई थी. मगर पटवारी सुमन रानी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचीं और गांव के सरपंच व ग्रामीण सिर्फ फोन पर ही उनसे पूछते रहे कि वह कब आएंगीं. 

INPUT: ANIL MOHANIA