General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है?
जवाब 1 - भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा केरल में होता है.


सवाल 2 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?


सवाल 3 - बताएं आखिर रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब 3 - दरअसल, रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.


सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 4 - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.


सवाल 5 - सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 5 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.



सवाल 6-समय से पहले बाल सफेद क्यों हो जाते हैं?
जवाब 6- शरीर में पोषक तत्वों की कमी, जैसे विटामिन बी12 (Vitamin B12) की कमी होने से बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं. 


सवाल 7- कौन सा तेल सलाद के साथ खाया जाता है?
जवाब 7- दरअसल, ऑलिव ऑयल (olive oil) को सलाद के साथ खाया जाता है. 


यह भी पढ़ें...


किस देश में लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती है दुल्हन?