Trending Quiz : ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती हैं दुल्हन?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1894473

Trending Quiz : ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती हैं दुल्हन?

Trending Quiz : इंटरनेट पर ऑनलाइन क्विज इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रतिभागी खेल-खेल में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा रहे हैं. हम भी अपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके करियर के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती हैं दुल्हन?

General Knowledge Trending Quiz : तकनीकी दुनिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए पढ़ाई को बहुत आसान बना दिया है. पहले के दिनों में प्रतिभागियों को जगह-जगह से किताबें खोज कर लानी पड़ती थीं, और तैयारी करनी पड़ती थी. जिसमें समय और पैसा दोनों ही जाया होते थे. लेकिन आज का दौर क्विज और इंटरनेट का दौर है. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
जवाब 1 - थाईलैंड वह देश है, जहां बड़ी संख्या में सफ़ेद हाथी पाए जाते हैं इसलिए इसे सफ़ेद हाथी कीभूमि कहा जाता है, सफेद हाथी थाईलैंड में शाही शक्ति का प्रतीक हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल  2- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब  2- रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सवाल  3- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  3- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 4- डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब 4- डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.

सवाल 5- केला का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है ?
जवाब 5- भारत केला का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत का सालाना केला उत्पादन करीब 27,575,000 टन हैं.

सवाल 6- बताओ वो कौन सी 2 KEY हैं जो किसी भी दरवाजे को नहीं खोल सकतीं ?
जवाब 6- इन दो KEY के नाम DONKEY और MONKEY हैं.

सवाल 7 - ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती हैं दुल्हन?
जवाब 7 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

लड़कियां किस चीज को सालभर इस्तेमाल करके फेंक देती हैं?

Trending news