General Knowledge Trending Quiz, Ias interview questions : जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए नहीं है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में ज्यादा कॉन्फिडेंट होंगे. साथ ही सही तर्क के साथ जवाब भी दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 1 - मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.


सवाल 2 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 2 - दरअसल, शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.


यह भी पढ़ें...


पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?


सवाल 3 - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 3 - दरअसल, ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 


सवाल 4 - कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब 4 - नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.



सवाल 5 - पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.


सवाल 6 - किस देश में गंदी कार चलाने पर चालान होता है?
जवाब 6 - रूस जैसे देश में अगर आप अपनी कार को बिना साफ किए ही ड्राइव करते हैं तो इसके लिए आपको 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का चालान भरना पड़ेगा.


सवाल 7 - ऐसा कौन सा पत्थर है, जो पानी में नहीं डूबता है?
जवाब 7 - दरअसल, फ्यूमस पत्थर (Pumice stone) ही वो पत्थर है, जो पानी में नहीं डूबता है.