Trending Quiz : पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1897488

Trending Quiz : पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?

Trending Quiz, general knowledge : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?

General Knowledge Trending Quiz, current affairs : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1- कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब 1- मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.

सवाल 2- किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 2- इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 3 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.

सवाल 4 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 4 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 5 - खाली पेट कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 5 - खाली पेट अंगूर खाने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 6 - किस जगह नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 6 - दरअसल, ब्राजील के नोइवा में एक गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा हुआ है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.

सवाल 7 - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब 7 - मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है. 

सवाल 8- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 8- पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.

Trending news