Trending quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं पड़ती है?
Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz, general knowledge question pdf: आज के दौर में लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
सवाल 2 - कौन सा फूल है जो 12 साल के बाद खिलता है?
जवाब 2 - नीलकुरिंजी कोई साधारण फूल नहीं बल्कि एक बेहद ही दुर्लभ फूल है. इन फूलों को देखने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
सवाल 4 - भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है.
सवाल 5 - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब 5 - विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.
सवाल 6 - किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
जवाब 6 - तिब्बती पठार (पामीर पठार) को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है. इसे दुनिया की छत कहा जाता है क्योंकि यह ऊंचाई पर है. इसे पामीर पर्वत के नाम से भी जाना जाता है. यह तिआन शान, काराकोरम, कुनलुन और हिंदू कुश पर्वतमाला के साथ हिमालय का जंक्शन है.
सवाल 7- वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं पड़ती?
जवाब 7- दरअसल, मेथी ,पालक ,सरसो, साग, चौवली और प्याज के पत्ती की सब्जी में हल्दी नहीं डाली जाती है.
यह भी पढ़ें...