Trending Quiz : महाभारत महाकाव्य की रचना किसने की थी?
trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
general knowledge trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 1 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 2 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 2 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 3 - आखिर भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब 3 - दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.
सवाल 4 - भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब 4 - दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है.
सवाल 5 - बताएं दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा बांस है.
सवाल 6 - आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 6 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 7 - ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 7 - दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.
सवाल 8 - महाभारत महाकाव्य की रचना किसने की थी?
जवाब 8 - महाभारत महाकाव्य की रचना ऋषि वेदव्यास ने की थी.