Year Ender Quiz: साल 2023 में किस वेब सीरीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया?
Trending Quiz: क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - आलू में विटामिन कौन सी पाई जाती है?
जवाब 1 - आलू में विटामिन सी, विटामिन बी6 पाई जाती है.
सवाल 2 - कच्चा आलू खाने से क्या फायदा है?
जवाब 2 - कच्चे आलू में मौजूद कुछ एंजाइम, विटामिन सी और स्टार्च त्वचा के टिसूज को पोषण देने का काम कर सकते हैं.
सवाल 3 - 1 दिन में कितने आलू खाने चाहिए?
जवाब 3 - दिन में एक बार आलू को सब्जी के रूप में या आलू के रस के रूप में खाया जा सकता है.
सवाल 4 - आलू का नुकसान क्या है?
जवाब 4 - ज्यादा आलू खाने से वजन बढ़ सकता है या पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक है.
सवाल 5 - उबले हुए आलू में कितना प्रोटीन होता है?
जवाब 5 - उबाले हुए लगभग 300 ग्राम वजन के एक बड़े आलू में 261 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन और 3 ग्राम फैट की मात्रा होती है.
यह भी पढ़ें
कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?
सवाल 6 - आलू में कौन सा जहरीला पदार्थ होता है?
जवाब 6 - नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलू में प्राकृतिक तौर पर कुछ जहरीले तत्व जैसे- सोलेनिन और चाकोनाइन होते हैं.
सवाल 7 - साल 2023 में किस वेब सीरीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया?
जवाब 7 - Farzi वेस सीरीज को साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया.