Lion Viral Video, UAE Wildlife Park : इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कई करह की चीजें वायरल हो जाती हैं. लोग अपने छोटे-छोडे लम्हों को कैमरे में कैद करके आपस में शेयर करते हैं. इन्हीं में से कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. वायरल होने के चक्कर में इंसान तो इंसान, लोग जंगली और खूंखार जानवरों के साथ भी फोटो खिंचवाते हैं और वीडियो बनाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की शेर के साथ बैठी है. शेर मांस खा रहा है, इसी दौरान लड़की भी उसी की प्लेट से मांस का एक टुकड़ा उठाती है, और खाने लगती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UAE के वाइल्डलाइफ पार्क का है वीडियो


इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ ये वीडियो संयुक्त अरब आमीरात (United Arab Emirates) के रस अल ख़ैमाह स्थित वाइल्डलाइफ पार्क (Wildlife Park) में शूट किया गया था. इस विडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की सफेद टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए शेर के बगल से बैठी है. वहीं, शेर बड़े चाव से प्लेट पर रखा हुआ मांस खा रहा है. इसी दौरान वहां बैठी लड़की शेर की प्लेट से एक छोटा सा निवाला उठाती है. और खाने लगती है. लोगों के लिए हैरानी की बात ये है कि शेर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता, वो प्लेट पर रखा मांस लगातार खाता रहता है.


देखिए वीडियो...



 इंस्टाग्राम पर पर फूटा लोगों का गुस्सा



इस वायरल पोस्ट पर लगभग 3.8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. लोग इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने नाराजगी भी जताई है. उनका कहना है कि जंगली जानवर को घरेलू बनाने के लिए और अपने मनोरंजन का माध्यम बनाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. जंगली जानवरों से जरा दूरी बनाकर रहना जरूरी है. ये ठीक नहीं है. जानवरों के साथ छेड़छाड़ इंसानियत को महंगा पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें...


जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video