यूक्रेन से Jaipur Airport पहुंची युवती पाई गई कोरोना संक्रमित, यात्रियों में मचा हड़कंप
आज सुबह यूक्रेन (Ukraine) से आने वाली 19 वर्षीय युवती श्रेया के एयरपोर्ट पहुंचने पर स्क्रीनिंग करने पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
Jaipur: साल की विदाई के साथ ही एक बार कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के साथ ही ओमीक्रोन वायरस का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. जयपुर में नौ नए ओमीक्रोन संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद हवाई यात्रा के दौरान महिला यात्री के कोरोना संक्रमित होने का मामला भी सामने आया है.
एयरपोर्ट पर यात्री के कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप
आज सुबह यूक्रेन (Ukraine) से आने वाली 19 वर्षीय युवती श्रेया के एयरपोर्ट पहुंचने पर स्क्रीनिंग करने पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद चिकित्सा विभाग (Health Department) सहित अन्य यात्रियों में हडकंप मच गया. वहीं, तुरंत उड़ान के साथ जगह को सैनिटाइज किया गया.
यह भी पढ़ेंः Jaipur में आज 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला 8 साल का स्कूली छात्र भी शामिल
इसके साथ ही यात्रियों का रिकार्ड रख क्वारनटीन में रहने की सलाह दी गई और जांच की अपील की गई. हालांकि सभी यात्रियों को होटल औरअन्य जगह पर क्वारन्टीन के लिए नहीं भेजा गया. यात्रियों से खुद के घर पर रहने की अपील की गई.
जयपुर एयरपोर्ट चिकित्सा टीम तैनात
आनन-फानन में एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर तैनात चिकित्सा विभाग सहित अन्य यात्रियों में हडकंप मच गया. चिकित्सा विभाग की ओर से युवती को तुरंत आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती करवाया गया. इसके साथ ही युवती की जिनोम सिक्वेसिंग भी की गई. इसकी रिपोर्ट पांच दिन बाद आएगी. युवती स्टूडेंट बताई जा रही है, जिसे जयपुर से कोटा (Kota) पढ़ाई के लिए जाना था.