Jaipur: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. मांग दबाव बढ़ने का असर कीमती धातुओं पर है. गुरूवार को थोक और खुदरा मांग में सुधार दिखा. सोना 24 कैरेट एक बार फिर से 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है. सोना आज सभी सेगमेंट में 300 से 350 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी पर रही. चांदी कीमतों में भी आज जबरदस्त उछाल रहा. चांदी में 700 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सोना कीमतों में 300 से 350 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली. सोना 24 कैरेट सेगमेंट में 350 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


चांदी आज 57 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही. चांदी घरेलू बाजार में आज 700 रुपए प्रति किलो तक तेज रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर है. आगामी त्यौहारी सीजन के नए ऑर्डर बाजार में रंगत बढ़ा रहे है. क्रिसमस और दीपावली के नए ऑर्डर भी बाजार की रंगत बढ़ा रहे है.


ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें