Today Gold Silver Price: सोना कीमतों में आई गिरावट, चांदी हुई मंहगी, जानें आज के भाव
चांदी कीमतों में उछाल देखा गया. वहीं, सोने की कामतों में गिरावट दर्ज की गई.
Jaipur: जयपुर के सराफा बाजार (Jaipur Sarafa Committee) में आज सोना और चांदी कीमतों में बदलाव देखा गया. चांदी कीमतों में उछाल देखा गया. वहीं, सोने की कामतों में गिरावट दर्ज की गई.
चांदी कीमतों (Silver Today News) में आज 200 रुपये प्रति किलो की मंहगी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट (Gold Rate In Jaipur) 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 46,700 रुपये, सोना 18 कैरेट 38,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा सोना 14 करैट 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
यह भी पढ़ेंः Jaipur Gold Silver Price: सोना स्थिर, चांदी कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज के भाव
चांदी कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो की उछाल रहा. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 62,700 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक खरीद के चलते घरेलू बाजार में रंगत बनी हुई है.