Jaipur: कारोबारी सप्ताह के पहले कीमती धातुओं की रफ्तार मंदी रही. सोना कीमतों में बदलाव नहीं रहा, चांदी कीमतों में गिरावट रही. सोना पिछले सप्ताह में पांच दिन गिरावट पर रहा था. सोना कीमतों में आज स्थिरता के बावजूद मांग में सुधार नहीं दिखा. चांदी कीमतों में आज 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Weather Today: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश


वैवाहिक सीजन में कीमतों में कमी के साथ ही मांग में भी तेजी है. हालांकि अधिकतर ग्राहक अभी भी लाइट वेट ज्वेलरी की मांग अधिक कर रहे है. ज्वेलर्स भी मेकिंग चार्ज कम करके ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में है. आज सोना के सभी सेगमेंट की कीमतों में कोई हलचल नहीं रही. चांदी में आज 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 51 हजार 700 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने किए बेणेश्वर धाम पर मंदिरों के दर्शन, 132 करोड़ के हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास


जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 49,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज घटकर 61 हजार 500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.