England T20 World Cup Squad 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, इस खतरनाक बॉलर की टीम में हुई वापसी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2229246

England T20 World Cup Squad 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, इस खतरनाक बॉलर की टीम में हुई वापसी

England T20 World Cup Squad 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी मेगा इवेंट में इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई जोस बटलर करेंगे. 

England T20 World Cup Squad 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, इस खतरनाक बॉलर की टीम में हुई वापसी

England T20 World Cup Squad 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी मेगा इवेंट में इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई जोस बटलर करेंगे. बटलर फिलहाल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. बोर्ड ने इस टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना है.

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए इंग्लैंड टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा कि आर्चर अपनी लंबे समय से चली आ रही कोहनी की चोट से उबर गए हैं.

डिफेंडिंग चैंपियन ने  स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम हार्टले को भी टीम में शामिल किया है, हार्टली ने इस साल की शुरुआत में भारत में इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बड़ी छाप छोड़ी थी. लेकिन सेलेक्टर ने ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को टीम में जगह नहीं दी है. इसके अलावा बल्लेबाज डेविड मलान को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

इंग्लैंड इसी टीम के साथ 22 मई को हेडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के साथ टूर्नामेंट की तैयारी करेगा. इंग्लैंड 4 जून को बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे.

उल्लेखनीय है कि आर्चर ने पहले ही कहा था कि वह कैरेबियाई सरजमीं पर में अपने परिवार के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का लक्ष्य बना रहे हैं. तेज गेंदबाज आर्चर लंबे समये से चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे थे, उन्होंने चोट के बाद संकेत देते हुए था कि अगर वो चोट से नहीं उबरे तो रिटायरमेंट पर विचार कर सकते हैं.

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.

Trending news