सोना-चांदी कीमतों में तेजी का दौर जारी, जानिए आज के भाव
Gold-Silver Price 30 April 2022: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना और चांदी कीमतों में तेजी रही. सप्ताह में दूसरी बार सोना चमक पर रहा. त्यौहारी मांग के चलते खरीद में भी रुझान दिखा.
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना और चांदी कीमतों में तेजी रही. सप्ताह में दूसरी बार सोना चमक पर रहा. त्यौहारी मांग के चलते खरीद में भी रुझान दिखा. सोना कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. चांदी में आज 1300 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. आज सोना 24 करैट 53 हजार 450 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24 कैरेट 53,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,000 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी आज 65 हजार 700 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 1300 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.
यह भी पढ़ें: कलेक्टरों के लिए रैंकिंग सिस्टम का असर, निशुल्क जांचों में पहले पायदान पर पहुंचा झालावाड़