Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 19 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी  दोनों के दामों में हल्की तेजी दिखी .  सोने की कीमत   रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव   रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत  61 740 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70.900 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अगर बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर सर्राफा बाजार में तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सोमवार को   रुपये है. वहीं चांदी की कीमत में  रुपये  है.  


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, रविवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो सोमवार की सुबह   रुपये पर आ गया है. जिसमें   रू की बढ़त देखी गई है. वहीं चांदी  रविवार की शाम को  70.6 थी, जो सोमवार की सुबह 999 वाली शुद्ध चांदी की कीमत 76.400  है जिसमें 100 रु की गिरावट देखने को मिली  है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 


आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर  61,740 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज रुपये का हो गया है. और 999 शुद्ध चांदी की किमत 70.900 रू हो गई है.


यह भी पढ़ेंः Barmer News: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत, 1 घायल


यह भी पढ़ेंः ये क्या! शहर में शुरू हुआ शादियों का ओलंपिक, न पंडित मिल रहे है न ही बाराती