Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 23 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी  दोनों के दामों में हल्की गिरावट दिखी .   सोने की कीमत 62,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव  70,400 रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62,160 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70,400 रुपये  प्रति 1000 ग्राम है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अगर बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर सर्राफा बाजार कि तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बुधवार को   63,970 रू प्रति दस ग्राम रहा है  जिसमें 270 रू की गिरावट दर्ज की गई है. गुरूवार  को वहीं चांदी की  गुरूवार  को 750 रू प्रति  10 ग्राम रही. तो शुक्रवार को इसकी कीमत 74.900 रुपये प्रति 1000 ग्राम रही, जिसमें 100 रू की गिरावट दर्ज की गई है.  


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरूवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना  62 , 160 रु प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार की सुबह  62 , 160   रुपये पर आ गया है. जिसमें   फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता देखी गई है. वहीं चांदी गुरूवार 70,400 की शाम को  थी, जो शुक्रवार की सुबह 1 ग्राम चांदी कीमत 70.4  है जिसमें  फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता देखी को मिली  है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 


आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर  रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 62, 610 रुपये का हो गया है.