Gold Silver Price Update: नवरात्र में कीमती धातुओं में तेजी का दौर जारी है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में उछाल देखा गया. त्यौहारी सीजन में सोना और चांदी की बढ़ती मांग का असर साफ तौर पर कीमतों में दिखाई दे रहा है. इस दौरान अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी कीमतों में तेजी रही. आज घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, वहीं चांदी कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा. फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही सोना चांदी की कीमतों में हलचल प्रतिदिन देखी जा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सोना और चांदी कीमतों में उछाल 


सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी


चांदी कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो का उछाल
सोना 24 कैरेट 51,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर


सोना जेवराती 49,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा


सोना 14 कैरेट 33,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
58 हजार 900 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


आज जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, वहीं चांदी कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 51 हजार 750 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना जेवराती 49,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली, चांदी की कीमतें आज 58 हजार 900 रुपए प्रति किलो रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 900 रुपये प्रति किलो की तेज रही, कीमतों में तेजी अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव के चलते रही. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से नई खरीद निकलने पर उछाल रहा.


खबरें और भी हैं...


Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह


दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत


10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा


राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा