Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. नवरात्र में नई खरीद के प्रति ग्राहकों में उत्साह नजर आ रहा है. बाजार में ग्राहकी निकलने से त्यौहारी रंगत भी परवान पर है. इस बीच सोना और चांदी कीमतों में भी हलचल जारी है. आज सोना कीमतों में जहां गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी की मांग में दीपावली सीजन के चलते उछाल नजर आया. सोने की कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 50 हजार रुपए 650 प्रति दस ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती भी आज की गिरावट के साथ 48 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा. चांदी कीमतों में आज कोई भी बदलाव नहीं हुआ. त्यौहारी मांग उछाल से आगामी दिनों में फिर से तेजी दिख सकती है. फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में कमी से कीमती धातुओं में मंदा देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की कीमतों में गिरावट


सोना कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा


सोना 24 कैरेट 50,650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर


सोना जेवराती 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर


सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा


सोना 14 कैरेट 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर


56 हजार 600 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


चांदी कीमतों में आज नहीं हुआ कोई भी बदलाव


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 48,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी की कीमतें आज 57 हजार 650 रुपए प्रति किलो रही. चांदी की थोक मांग में तेजी रही. घरेलू बाजार में भी त्यौहारी सीजन में तेजी देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें: Adhar Devi Temple: 51 शक्तिपीठों में शामिल है माउंट आबू का यह मंदिर, गुप्त रूप में होती है माता की पूजा


Rajasthan CM : सचिन पायलट से नाराजगी का सवाल नहीं, राहुल गांधी के लिए हम जान दे सकते हैं - प्रताप सिंह खाचरियावस