Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने की कीमतें स्थिर रही. वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना और चांदी कीमतों में इस सप्ताह कमजोरी का दौर है.आज सोना कीमतों में जहां कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं चांदी कीमतों में 250 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. सोना अंतराष्ट्रीय बाजार में भी आज सुस्ती पर रहा. अमेरिका के अलकायदा कमांडर को मार गिराने के वाकये का असर आंशिक तौर पर बाजार पर भी दिखा. घरेलू बाजार में भी नई खरीद का दौर धीमा रहा हालांकि रक्षाबंधन की खरीद पर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना चांदी के भाव


सोना 24 कैरेट 52,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी कीमतों में 250 रुपए प्रति किलो की मंदी
59 हजार 150 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 59 हजार 150 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग आज कमजोर रही, बड़े बॉयर्स भी कीमतों का रूख देखते हुए नजर आए. मांग दबाव सामान्य बना रहा . ज्वैलर्स की ओर से भी चांदी की खरीद में गिरावट देखी गई.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर


Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर