Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बहुत लंबे समय बाद सोना और चांदी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. नवरात्र में कीमती धातुओं में तेजी का दौर लगातार जारी है. कीमती धातुओं में आज तेज चमक देखने को मिली सोना और चांदी की त्यौहारी सीजन में मांग का असर साफ तौर पर कीमतों पर दिख रहा है. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी की कीमतों में तेजी रही. जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 800 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, वहीं चांदी कीमतों में 3800 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना-चांदी चमका


सोना कीमतों में 800 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी


चांदी कीमतों में 3800 रुपए प्रति किलो का उछाल
सोना 24 कैरेट 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर


सोना जेवराती 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 43,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा


सोना 14 कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
62 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में सोना 24 कैरेट की कीमतें 52 हजार 550 रुपए प्रति दस ग्राम रही. वहीं सोना जेवराती 50,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. दूसरी तरफ चांदी कीमतों में भी भारी तेजी रही, चांदी की कीमतें आज 62 हजार 700 रुपए प्रति किलो से रही. जयपुर के बाजार में आज चांदी के भाव में 3800 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से नई खरीद निकलने पर उछाल रहा. 


यह भी पढ़ेंः 


8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती


कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार