Gold Silver Price Update:  कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी के भाद में मंदा रहा. सोना कीमतों में 250 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का मंदा दर्ज किया गया. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले ट्रेंड का असर कीमतों पर रहा, हालांकि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन निवेशकों के संभलकर चलने के असर से बाजार में मंदा रहा. कारोबारी विशेषज्ञों का कहना है कि शुरूआती मंदी आगे की तेजी का संकेत दे रही है, पिछले सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में तेज उछाल से बाजार दबाव में था, ऐसे में पहले दिन मंदा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी


सोना 24 कैरेट 52,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
59 हजार 400 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


बीते सप्ताह के अंत में भारी तेजी दिखाने वाली कीमती धातुओं में सप्ताह की शुरूआत में ही मंदा रहा. घरेलू मांग में भी त्यौहार बीतते ही गिरावट नजर आई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती 50,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 59 हजार 400 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग भी कमजोर रही. बड़े बॉयर्स भी कीमतों का रूख देखते हुए नजर आए, मांग दबाव सामान्य बना रहा.


जयपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर


यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें