Jaipur : अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Afghanistan Crisis) के बढ़ते प्रभाव  का असर वैश्विक बाजार (International Market) पर है. खासतौर पर एशिया का बाजार इससे प्रभावित हुआ है. शेयर बाजार के साथ कीमती धातुओं में निवेश में भी हलचल बनी हुई है. निवेशकों में ठहराव का सीधा असर कीमतों पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के सराफा बाजार (Jaipur Sarafa Committee) में आज सोना कीमतों (Jaipur Gold Live Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा. त्यौहारी खरीद से राजस्थान के ज्वैलरी सेक्टर में रौनक है. सोना और चांदी कीमतों में लगातार गिरावट से घरेलू बाजार में खरीद बढ़ी है. जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट कीमतों (24k Gold Rate In Jaipur)  में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोना 24 कैरेट 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 


यह भी पढ़ें : Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत


वहीं, सोना जेवराती 46,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. सोना 18 कैरेट (18k Gold Rate In Jaipur)  37,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट (24k Gold Rate in Jaipur) 29,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों (Silver Price Jaipur)  में आज गिरावट देखने जारी रही. चांदी कीमतों में 350 रुपए प्रति किलो का मंदा रहा. 


जयपुर में आज चांदी रिफाइन (Silver Refine) 65,100 रुपए प्रति किलो रही. औद्योगिक मांग में अप्रत्याशित गिरावट का असर बाजार पर है. एशिया के राजनैतिक (International Market) ) हालातों में स्थिरता आने के बाद कीमती धातुओं इजाफा संभव है.


यह भी पढ़ें : देशभक्ति का ऐसा जुनून कि पीठ पर गुदवाए 62 शहीदों के नाम, हर कोई करता है इन्हें सलाम