अब WhatsApp से भी DigiLocker को एक्सेस किया जा सकेगा. DigiLocker पर यूजर जितने भी डॉक्यूमेट्स अपलोड करते हैं उसे अब WhatsApp की मदद से यूजर्स डाउनलडोड कर सकेंगे.  MyGov Helpdesk चैटबॉट के साथ सरकार ने यह सुविधा दी है. यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा इससे ये होगा कि अब उन्हें  DigiLocker एप्प को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए DigiLocker का इस्तेमाल किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से काम करेगा फीचर 


सबसे पहले  WhatsApp यूजर को अपने स्मार्टफोन में  +91-9013151515 नंबर को सेव करना है. यूजर इस नंबर को किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं. ये नंबर सेव होने के बाद यूजर को उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में दिखाई देगा. इसके बाद यूजर को सेव किए गए नंबर पर  'DigiLocker' लिखकर भेजना होगा.  जैसे ही यूजर लिखकर भेजेंगे यहां आपसे पूछा जाएगा कि आपका DigiLocker पर अकाउंट है या नहीं. अगर आप Yes पर क्लिक करते हैं तो यूजर को एक लिंक शो होगा. 


लिंक शो होने के बाद क्या करें-


सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें
यहां अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपलोड करें
इसके बाद जो डिजिलॉकर एप का कोड है उसे लिखें/ अगर आप पिन कोड भूल गए हैं तो फॉरगेट पिन पर क्लिक करें
जैसे ही आप पिन कोड लिखेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
ओटोपी आने के बाद आप इस DigiLocker को WhatsApp पर एक्सेस कर पाएंगे.


क्या होता है DigiLocker एप्प


DigiLocker एप्प की मदद से यूजर अपने सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे- पैनकार्ड, आधारकार्ड, 10th और 12th की मार्कशीट को आसानी से इस पर अपलोड कर सकते हैं. साथ ही इस पर ड्राइविंग लाइसेंस को भी अपलोड किया जा सकता है. अगर कभी को ट्रैफिककर्मी गाड़ी रोककर आपसे लाइसेंस मांगता है और अगर आपके पास लाइसेंस की हार्डकॉपी मौजूद नहीं है तो आप डिजीलॉकर पर अपलोड किए गए लाइसेंस को बता सकते हैं. ये पूरी तरह से मान्य होगा.  इसके अलावा आप अन्य डॉक्यूमेंट भी डिजिलॉकर एप्प पर अपलोड कर सकते हैं. डिजिलॉकर एप्प प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर दोनों पर उपलब्ध है.


कैसे करें DigiLocker पर साइन अप


DigiLocker एप्प को सबसे पहले प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर डाउनलोड करें
इसके बाद इस यहां अपना आधार कार्ड नंबर डालें.
इसके बाद कोड बनाएं.
एप्प को ओपन कर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


ये भी पढ़ें-  ज्ञानवापी मामले के बीच इमाम का बड़ा बयान, कहा- कुतुब मीनार में ASI ने बंद करवाई नमाज