Kotputli: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा चलाए गए कोरोना टीकाकरण अभियान में शत्-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कार्य पूर्ण करने पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांसली व जगदीशपुरा को शत्- प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाली ग्राम पंचायत घोषित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Know Your Horoscope: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बदलेगी आपकी किस्मत, जानिए आज का अपना राशिफल


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों सहित शहर में टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया था. सीएचसी नारेहड़ा के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत कांसली और जगदीशपुरा में निर्धारित तिथि तक टीकाकरण (Covid Vaccination) के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया. इसको लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र कांसली और जगदीशपुरा में चिकित्सा कर्मियों और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों की बैठक हुई. 


जिसमें ग्राम पंचायत के टीकाकरण के लक्ष्य अर्जित करने पर खुशी जताई गई एवं टीम का आभार व्यक्त किया गया. टीम में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम विकास अधिकारी शामिल थे. सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत जगदीशपुरा में 2380 और ग्राम पंचायत कांसली में 3315 टीकाकरण का लक्ष्य था जिसे शत-प्रतिशत पूरा किया गया है. इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव, सीबीईओ महावीर प्रसाद बडग़ुर्जर, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीडीओ शशीबाला, ग्राम पंचायत कांसली व जगदीशपुरा के सरपंच, प्रधानाचार्य, ग्राम विकास अधिकारी, नारेहड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा, एएनएम सुनीता सैनी, एएनए व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजुद रहे. 
Report- Amit Yadav