Jaipur: कोरोना के मामले एक बार फिर से देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एक राहतभरी खबर सामने आ रही है. भारत के  DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-बहन रिया ने शेयर की IAS टीना डाबी संग इंस्टाग्राम रील, जमकर नाचती नजर आईं डाबी सिस्टर्स
 
6 से 12 साल तक के बच्चों को लगेगी Covaxin
बता दें कि मंजूरी के बाद 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए Covaxin की इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है तो वहीं 12 से अधिक साल के बच्चों के लिए Zycov-D वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है.


क्या होता है इमरजेंसी यूज वैक्सीन
महामारी के दौरान जितनी भी वैक्सीन लगाई जाती है या जिसे मंजूरी दी जाती है वह सब इमरजेंसी यूज वैक्सीन में ही आता है. अभी तक बुर्जुग से लेकर बच्चों तक को जो भी वैक्सीन लगाई गई है. सभी इसी कैटेगरी में आते हैं. क्योंकि महामारी के दौरान एसी किसी भी तरह के वैक्सीन को फुल ऑथराइजेशन नहीं मिलती है. वहीं यह वैक्सीन एक्सीलेरेट प्रोसेस से बनी है तो इसके लिए इमरजेंसी यूज कहा जाता है.


​​​​​वैक्सीन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन 
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले CoWIN पोर्टल पर जाकर पहले लॉग इन या साइन इन करना होगा. 
Login के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर डालें. जिसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालें. इसके बाद एरिया पिनकोड डालेंगे.
जिसके बाद नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुल जाएगी.
जिसमें बच्चे की डिटेल मांगी जाएगी, उसे भर दें.
बच्चों की आईडी के तौर पर आधार दे सकते हैं. अगर आधार न हो तो स्कूल ID की डिटेल भी दी जा सकती है.
अंत में वैक्सीन के लिए डेट और टाइम का चुनाव कर स्लॉट बुक कर लें.
स्लॉट बुक होते ही आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.