खुशखबरी! राजस्थान में आज सिर्फ 75 रु में मिलेगी मूवी टिकट, छुट ना जाए मौका, ऐसे करें बुक
National Cinema Day : 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस है. लिहाजा ऐसे में राजस्थान में कल सिर्फ 75 रु में मूवी टिकट मिलेगा.
National Cinema Day : अगर आप हाल ही में रिलीज हुई आलिया-रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र, चार यार या कोई और फिल्म देखने की सोच रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च करने का इरादा नहीं तो यह आपके लिए बेहद ही शानदार मौका है. आप सिर्फ 75 रूपये खर्च करके किसी अच्छे से मल्टीप्लेक्स में मूवी का आनंद उठा सकते हैं और वीकेंड से पहले अपने मूड को लाइट कर सकते हैं. राजस्थान के भी कई सारे सिनेमाघरों में शुक्रवार को टिकट सिर्फ 75 रुपये का होगा.
दरअसल MIA यानी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) कुछ खास अंदाज में मानाने की तैयारी में है. इस दिन को और खास मानाने के लिए MIA दर्शकों को सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट्स ऑफर कर रहा है. देशभर के तकरीबन 4000 सिनेमाघरों में शुक्रवार यानी 23 सितंबर, 2022 को सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट मिलेंगे.
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक
1: इसके लिए सबसे पहले आपको PVR, Cinepolis आदि जैसे मल्टीप्लेक्सेस की वेबसाइट पर जाए
2: साइन-अप या लॉग-इन करके डाले अपनी डिटेल्स
3: उसके बाद अपनी सिटी और उस एरिया में मौजूद थेटर्स को चुनें
4: अब जिस मूवी को आप देखना चाहते हैं, उस सर्च करें
5: अब टाइम चुनें और फिर यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आगे की करें प्रक्रिया
वहीं अगर आप इन कतार में खड़े होकर टिकट काउंटर से सीधे टिकट खरीदने चाहते हैं, तो आप इसे केवल 75 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देखने का यह सुनहरा मौका है.
परदे पर रहेंगी ये फिल्में
फिल्म स्टार कास्ट
ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन
चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वंतरि
धोखा- राउंड द कॉर्नर आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार
मट्टो की साइकिल
सिया