Gori Nagori Dance: इन दिनों लोगों के लिए सोशल मीडिया फेमस होने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है. इसी में एक प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोग छोटी- छोटी वीडियो बनाकर फेमस हो रहे है. इसी तरह डांसर गोरी-नागोरी भी वीडियो बना कर फेमस हुई हैं. इसी के चलते गोरी-नागोरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में गोरी नागोरी एक स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरी नागोरी ने लहंगा पहन एक जोरदार राजस्थानी म्यूजिक पर अपना बम हिला रही हैं. वहीं, वहां खड़े लोग जोरदार तालियां बजा रहे हैं और लोग उनके ठुमको के देख दीवाने हो रहे हैं. 



गोरी नागोरी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोगों ने कमेंट में फायर और दिल वाला इमोजी भेजा है. वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि बहुत बढ़िया डांस. इसी के साथ दूसरे यूजर ने लिखा कि अपकी रील्स देखने के लिए हम एक दिन की छुट्टी लेते हैं. 



बता दें कि डांसर गोरी-नागोरी को बचपन से ही डांस का बहुत शोक था, वह 9 साल की उम्र से डांस कर रही हैं. डांस का शोक के चलते वे हमेशा स्कूल प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी और वे राजस्थानी गानों पर जमकर डांस करती थी. गोरी-नागोरी शकीरा की तरह डांसर बनान चाहती हैं और वह अकसर उनके डांस स्टेप फॉलो करती हैं. 
इसी के चलते राजस्थान में लोग उनको शकीरा बुलाते हैं. 


यह भी पढ़ेंः ट्रेंडिंग सॉन्ग 'जिगल जिगल' पर थिरकी मलाइका अरोड़ा, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश