Government Job: राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी भर्ती, 31 जनवरी के पहले करें आवेदन, शानदार है मानदेय भी
Government Job: राजस्थान में सरकारी भर्ती निकली है. यह भर्ती राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली है. इसमें कुल 3309 पद भरे जाएंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. 31 जनवरी के पहले आवेदन जरूर करलें. भर्ती से संबंधित जुड़ा अपडेट के लिए पढ़िए पूरी खबर.
Rajasthan Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए काम की है. क्योंकि राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने तीन हजार से अधिक पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इसलिए अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर समेत अन्य जिलों के 12 वीं पास युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. सबसे खास बात यह है कि राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 3309 पदों पर वैकेंसी निकली है,
इसके लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो 31 जनवरी के पहले करें. आवेदन करने के लिए आप हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यहां से आप सरलता से अपना आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता 12 वीं पास रखी गई है. यदि आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास हैं तो राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में खाली पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- RPSC Board Exam Tips 2023: काफी खास हैं ये बोर्ड एक्जाम टिप्स, इसलिए परीक्षा से डरना नहीं तैयारी में जुटना है
राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से जारी है, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे थे, ऐसी शिकायतें प्रदेशभर से मिल रहीं थी. जिसके बाद विभाग ने तीसरी बार आवेदन की तारीख को बढ़ाया है. इसलिए अब बिना समय गवाएं अपना जल्द आवेदन करें.
आपको बता दें कि राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. फिर रिटन टेस्ट पास करने कैंडीडेट्स को दस्तावेज के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. सबसे अंतिम में कैंडीडेट को मेरिट के अनुसार ज्वाइन कराया जाएगा.