Government Transferred 201 RAS Officers: राजस्थान में 5 अक्टूबर की देर रात को राज्य सरकार ने 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग के सचिव देवेन्द्र कुमार ने तबादला आदेश जारी किए. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले (RAS officers transferred in Rajasthan) किए हैं. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में एक बार मंत्रियों को पसंदीदा अफसर मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मंत्री शकुंतला रावत के विशिष्ट सहायक लालराम गुगरवाल को बनाया गया है. तो वहीं अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का निजी सचिव लगाया लगाया गया है. राजेंद्र सिंह- अति. निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है. राजेंद्र कुमार वर्मा- अति. आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज नियुक्त किया गया है.



 


  • शैलेष सुराणा- ADM, (भू.अ.) चित्तौड़गढ़ लगाया है

  • सोमदत्त दीक्षित- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर 

  • करतार सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी 

  • बिरदीचंद गंगवाल- जिला परिवहन अधिकारी, अलवर 

  • अनिल कुमार शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त-II, उदयपुर

  • आलोक जैन- उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर 

  • राकेश कुमार गुप्ता प्रथम- ADM (भू.रू.) , अजमेर 

  • जब्बर सिंह, ADM (सीलिंग) न्यायालय, पाली

  • सुरेन्द्र सिंह यादव- ADM, भीलवाड़ा

  • जगदीश आर्य- शासन उप सचिव, कला संस्कृति विभाग, जयपुर 

  • डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां- प्राधिकृत अधिकारी JDA, जयपुर 

  • रवि वर्मा- भू अवाप्ति अधिकारी, रीको, जयपुर 



एसडीएम केशव मीना को थानागाजी का एसडीएम बनाया गया
अलवर जिले के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के मामले में निलंबित हुए एसडीएम केशव मीना को थानागाजी का एसडीएम बनाया गया है. चर्चा है कि थानागाजी विधाययक कांति लाल मीना की डिजायर पर केशव मीना को पोस्टिंग मिली है. इसी प्रकार राज्य सरकार ने 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को आरएएस में प्रमोशन देते हुए पोस्टिंग दे दी है. राज्य सरकार ने उपखंड अधिकारी सैंपऊ और उच्चेन का तबादला निरस्त कर दिया है.



अल्पा चौधरी को जयपुर में राज्य आसूचना निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया
अल्पा चौधरी को जयपुर में राज्य आसूचना निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक, राजेंद्र कुमार वर्मा को जयपुर नगर निगम हैरिटेज का अतिरिक्त आयुक्त, बाल मुकुंद असावा को उदयपुर आबकारी विभाग का अतिरिक्त निदेशक, किशोर कुमार को परिवहन विभाग जयपुर का अतिरिक्त आयुक्त, केसर लाल मीणा को जयपुर के कॉलेज शिक्षा का अतिरिक्त आयुक्त, मूलचंद को जयपुर के कृषि एवं पंचायती राज विभाग का संयुक्त शासन सचिव, सुखबीर सैनी को जयपुर के पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है.



बृजेश कुमार चांदोलिया को जयपुर के खादी बोर्ड का सचिव बनाया गया
पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पद पर राजेश वर्मा को नियुक्ति मिली है. बृजेश कुमार चांदोलिया को जयपुर के खादी बोर्ड का सचिव बनाया गया है. विवेक कुमार को संयुक्त प्रशासन से विशेष सचिव कार्मिक विभाग दिया गया है. पूनम प्रसाद सागर वाणिज्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव नियुक्त की गई हैं.



201 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी, देखे पूरी लिस्ट
रचना भाटिया- रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विवि, 
नरेंद्र सिंह पुरोहित-सीईओ,जिला परिषद, झालावाड़
दीप्ति शर्मा-सीईओ, जिला परिषद, पाली, 
मुरलीधर प्रतिहार एडीएम, करौली, 
भगवत सिंह-शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर, 
प्रहलाद नागा-अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, 
प्रतिभा पारीक-शासन उप सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, 
कीर्ति राठौड़-उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर, 
गोविंद सिंह राणावत-सीईओ जिला परिषद, बांसवाड़ा, आभा बेनीवाल-विशेषाधिकारी रीको जयपुर, 
हरिराम मीणा-राजस्व अपील अधिकारी सवाई माधोपुर, रंजीता गौतम-उपायुक्त परिवहन प्रवर्तन जयपुर, अमानुल्लाह खान-सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण, रामचंद्र बैरवा-सचिव नगर विकास विभाग चित्तौड़गढ़, मेघराज मीणा- उपायुक्त जेडीए जयपुर, 
चेतन चौहान- एडीएम धौलपुर, 
अखिलेश कुमार पीपल-आयुक्त नगर निगम भरतपुर, 
राणीदान बारेठ-अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा जोधपुर, 
सुधांशु सिंह-रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर,
नितेन्द्रपाल सिंह- सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, चंचल वर्मा-एडीएम नोहर, हनुमानगढ़
निशू कुमार अग्निहोत्री-अतिरिक्त निदेशक, राजमेस
मुकेश कुमार कायथवाल-राजस्व अपील अधिकारी अलवर, 
उम्मेदी लाल मीणा-भू प्रबंध अधिकारी अलवर, 
महेंद्र कुमार मीणा को डीएसओ प्रथम जयपुर, 
लोकेश मीणा-अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, 
रामचंद्र- अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग जोधपुर, उत्तम सिंह शेखावत-अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर, विजयसिंह नाहटा-सहायक निदेशक लोक सेवाएं, प्रतापगढ़, 
नवीन यादव-अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर शहर, 
कृष्ण कन्हैया लाल गोयल-उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा, 
रामकिशोर मीणा-ADM, टोंक, 
वंदना खोरवाल-उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता अजमेर,
कृष्ण पाल सिंह चौहान-उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर, 
अनुराधा गोगिया-डीएसओ द्वितीय जयपुर, 
हाकम खां-उपनिदेशक, शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर, नसीम खान-उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, 
रविंद्र कुमार शर्मा-कोटपूतली एडीएम
राजू लाल गुर्जर-भू—प्रबंधन अधिकारी टोंक
सुदर्शन सिंह तोमर-सीईओ,जिला परिषद, धौलपुर,
मुकेश कुमार कलाल को जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर, 
मीनाक्षी मीणा-सदस्य सचिव राजस्थान राज्य महिला आयोग जयपुर, 
रामानंद शर्मा-DIG, पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर वृत सेकंड,
मंगलाराम पूनिया- राजस्व अपील अधिकारी जोधपुर, सावन कुमार चायल-विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर, 
हीरा लाल मीणा- भू—प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा, परसराम मीणा-जिला परिषद सीईओ चूरू,
रणजीत सिंह-उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर, 
बलदेव राम धोजक-शासन उप सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, 
शैलेश सुराणा-अतिरिक्त जिला कलेक्टर,।चित्तौड़गढ़, सोमदत्त दीक्षित-उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी,निर्वाचन विभाग, जयपुर
करतार सिंह-जिला परिषद ,सीईओ बूंदी, 
बिरदीचंद गंगवाल-जिला परिवहन अधिकारी, अलवर, अनिल कुमार शर्मा-अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, आलोक जैन- उपनिदेशक, स्थानीय निकाय विभाग अजमेर, 
राकेश कुमार गुप्ता प्रथम-ADM, अजमेर, 
जब्बर सिंह-ADM (सीलिंग) न्यायालय पाली, 
सुरेंद्र सिंह यादव-एडीएम भीलवाड़ा, 
जगदीश आर्य- शासन उप सचिव, कला संस्कृति एवं साहित्य विभाग जयपुर, 
सत्यप्रकाश कस्वां- प्राधिकृत अधिकारी जेडीए जयपुर, रवि वर्मा- भूमि अवाप्ति अधिकारी रीको जयपुर,
हेमराज परिवार-शासन उप सचिव खेल विभाग जयपुर, प्रकाश चंद अग्रवाल-एडीएम बाड़मेर, 
कुंतल विश्नोई-शासन उप सचिव कृषि विभाग जयपुर, ओमप्रकाश सहारण- जिला आबकारी अधिकारी अलवर ग्रामीण, 
मोनिका बलारा- रजिस्ट्रार, भूमि अर्जन पुनर्वासन, राजस्व मंडल अजमेर, 
यशपाल आहूजा- DIG, पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर, विकास राजपुरोहित-सचिव नगर विकास न्यास बाड़मेर, उम्मेद सिंह रत्नू- एडीएम श्रीगंगानगर, 
अनिल कुमार- उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर, 
श्वेता कोचर-एडीएम शहर, जोधपुर,
सुरेंद्र सिंह पुरोहित- उपायुक्त जेडीए जोधपुर,
भास्कर विश्नोई एडीएम जोधपुर, 
चंद्रशेखर भंडारी-उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ बांसवाड़ा,
रक्षा पारीक- उपायुक्त,SMSA राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर 
राजेंद्र सिंह द्वितीय-उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड