Republic Day 2024: 75 वां गणतंत्र दिवस एसएमएस स्टेडियम में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडा रोहण किया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने परेड का निरीक्षण किया. पुलिस व आरएसी के अलग-अलग प्लाटून द्वारा की गई परेड कर राज्यपाल को सलामी दी. एसएमएस स्टेडियम के इस चित्रकार गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार पुलिस अधिकारियों को राष्टपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 राष्ट्रपति पदक से किया सम्मनित 
 जिनमे Dr प्रशाखा माघुर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रेमसिंह सेवानिवृत्त उप निरीक्षक, भीमसेन शर्मा सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक CID व बृजेश कुमार निगम हेड कॉन्स्टेबल  को राष्ट्रपति पदक से किया सम्मनित किया गया . विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने समारोह के दौरान भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए. पुलिस सेवा में कार्य करते हुए अलग-अलग डॉग्स द्वारा कई बड़े क्रिमिनल को पकड़ा व कहीं नारकोटिक्स की करवाई में पुलिस का सहयोग करते हुए कई बड़े मादक पदार्थों को पकड़वाया. 



पुलिस के डॉग्स का शो प्रदर्शित
कहीं हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले अलग-अलग पुलिस के डॉग्स का शो प्रदर्शित किया गया.जिसमें डॉग्स में राज्यपाल कलराज मिश्र को गुलदस्ता देकर डॉग शो का शुभारंभ किया .तो वहीं मादक पदार्थ को पकड़ना अपराधियों को पकड़ने का भी डॉग शो के दौरान लाइव डेमो किया गया.


 समारोह के दौरान डॉग शो के बाद हॉर्स शो का  का आयोजन किया गया. फ्लैग होस्टिंग के साथ अलग-अलग पुलिस के घुड़सवार जवानों ने अलग-अलग करतब दिखाएं. राष्ट्रगान के साथ समारोह समापन किया गया.


यह भी पढ़ें: जानें कौन है राजस्थान का 'मंकी मैन',पद्मश्री अवॉर्ड से बढ़ाया गौरव, रूप बदलने में हैं माहिर..