भगवान महावीर के 550वें निर्वाणात्सव में गवर्नर होंगे शामिल, 30 oct को करेंगे रथ रवाना
भगवान महावीर के 2550वें निर्वाणात्सव पर अहिंसा रथ प्रवर्तन 30 अक्टूबर को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां से रवाना होगा.
Jaipur: भगवान महावीर के 2550वें निर्वाणात्सव पर अहिंसा रथ प्रवर्तन 30 अक्टूबर को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां से रवाना होगा. दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मणीन्द्र जैन ने बताया कि रथ को आचार्य सुनील सागर की प्रेरणा एवं मंगल सानिध्य में राज्यपाल कलराज मिश्र रवाना करेंगे.
यह रथ देशभर में भगवान महावीर को जन जन के महावीर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. रथ के माध्यम से 10 करोड़ जैनेतर समाज में तीर्थंकरों की ओर से उपदेशित जैन धर्म की जन जन का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रमुख बातें तथा जैन समाज के जरिए देश और सर्व समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा कर अहिंसा शाकाहार, पर्यावरण तथा महावीर स्वामी के प्रमुख सिद्धांत जियो और जीने दो का प्रचार किया जाएगा .इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहेंगे.
खबरें और भी हैं...
मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी
ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...
Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव ?